IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज नगर निगम सभाकक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों की टाईम लिमिट (समय सीमा) की बैठक लेकर विभागवार समीक्षा की एवं कलेक्टर टी.एल. जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन व जन चौपाल, प्रभारी मंत्री के पत्रों सहित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में कहा कि वार्डो में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करे एवं गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण कराये। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। नोटिस उपरांत कार्य प्रारंभ नही करने एवं अधुरे कार्य पूर्ण नहीं करने पर निविदा निरस्तीकरण की कार्यवाही करे। पूर्ण कार्यो की उपयांेगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना सुनिश्चि करे, ताकि शासन से शेष राशि प्राप्त हो सके। सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो की मानिटरिंग के अलावा निर्धारित समय तक कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें एवं कार्य की प्रगति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यो को प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबध्ंा में जानकारी लेते हुये धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा उपलब्धता एवं बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिये। गो धन न्याय योजना के संबंध में उन्हांेने कहा कि प्रभारी अधिकारी गोबर खरीदी, गोबर से खाद निर्माण के कार्य में गति लावे। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट का वार्डो मंे नियमित संचालन करे। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्य में प्रगति लावे, मौसमी बिमारी से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी देवे। मितान योजना का क्रियान्वयन सतप्रतिशत कर लोगों को अधिक से अधिक योजना का लाभ देवे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों को किस्त की राशि उपलब्ध कराये। ए.एच.पी. के तहत बने आवासों में नियमानुसार व्यवस्थापन कर आबंटन की प्रक्रिया करे। ए.एच.पी. के शेष यूनिट अतिशीघ्र पूर्ण कराये, कार्य की धीमी गति पर संबंधितों को नोटिस जारी करे। भवन अनुज्ञा समय सीमा में देवे। इसी प्रकार भवन पूर्णता के प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करे। रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगने की जॉच कर पूर्णता देवंे। नये भवनों की जानकारी विवरणी भरकर राजस्व विभाग को भेजे, ताकि सम्पत्तिकर वसूला जा सके। इसी प्रकार नल कनेक्शन की भी जानकारी देवे, जिससे जलकर की वसूली हो सके।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सफाई व्यवस्था के संबंध में कहा कि प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करे। नाली नालो की नियमित सफाई करे, यूजर चार्ज एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में तेजी लावे। राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुये पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे। अमृत मिशन के शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करे। राजस्व वसूली शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना सुनिश्चित करें, करो का भुगतान नहीं करने पर नल विच्छेदन की कार्यवाही करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहे। जनता के शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करे। शासन की योजनाओं का भी समय सीमा में क्रियान्वयन करे, काम मंे कोताही बर्दास्त नहीं की जावेगी। अधिकारी कर्मचारी इमानदारी एवं निष्ठा से निगम हित में कार्य करे। बैठक में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना ंिसह यादव, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल व श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा प्र. कार्यालय अधिक्षक श्री अशोक चौबे सहित सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!