Durg। विश्वविद्यालयीन मुख्य परीक्षा 2023 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए समय – सारणी निम्नानुसार घोषित की जा रही है। घोषित कार्याक्रमानुसार परीक्षाएं संबंधित केन्द्रों में संपन्न होगी। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर उपलब्ध है, जहाँ से अवलोकन एवं प्रिन्ट किया जा सकता है। कृपया विसंगति होने पर तत्काल सूचित करने का कष्ट करें।
देखिए पीडीएफ में पूरा समय सारणी
[pdf-embedder url=”http://xreporter.in/wp-content/uploads/2023/02/20230210111945.pdf”]

Sub editor