IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया के साथियों ने पत्रकार राकेश यादव के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धाजंलि दी

कवर्धा। कवर्धा में सक्रिय रूप से मीडिया में अपनी भागीदारी निभाने वाले युवा पत्रकार राकेश यादव के निधन से मीडिया क्षेत्र सहित पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया क्षेत्र से जुड़े सभी साथियों ने श्री राकेश यादव के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सभी ने इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। कार्यालय में श्री यादव के निधन पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना ने श्री यादव के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उनके बीच बिताए सुखद लम्हों को स्मरण करते हुए साझा किया। कवर्धा मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों ने उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए इस दुख उनके परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

इस अवसर पर पत्रकार साथी महेश मिश्रा, वेदनारायण तिवारी, मन्नू चंदेल, अजय यादव, चंद्रशेखर शर्मा, दुखहरण सिंह ठाकुर, सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी, रामेश्वर प्रताप सिंह, टिकेश्वर दुबे, हिमांशु ठाकुर, सूरज मानिकपुरी, रवि ग्वाल, हीरेन्द्र गोप, रिंकू महोबिया, जनसंपर्क विभाग से सहायक सूचना अधिकारी निखलेश देवांगन, रामसिंह बघेल, जीवेन्द्र ठाकुर, सुनील यादव सहित मीडिया के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अपर्ति की है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!