राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 06.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा (भा0पु0से0) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेश कुमार पटेल द्वारा थाना कोतवाली के अधिकारियों कर्मचारियों की अलग अलग टीम गठित कर राजनांदगांव शहर के विभिन्न कबाड़ी दूकानो में छापामार कार्यवाही की गई, जिसके तहत कुल 07 कबाडियों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें (01). इस्त0क्र0 03/23 धारा 41 (1+4) जा0फौ0, 379 भा0द0वि0 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी इलमुद्वीन उर्फ मुन्ना पिता रज्जाक खान उम्र 54 साल साकिन भरका पारा राजनांदगांव थाना केतवाली के कब्जे से लोहे /एलुमिनियम कीमती 6,700/- रू0 को जप्त किया गया।
(02.) इस्त0क्र0 04/23 धारा 41 (1+4) जा0फौ0, 379 भा0द0वि0 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी मोहम्मद रफिक खान पिता मोहम्मद फारूख खान उम्र 43 साल साकिन स्टेशन पारा राजनांदगांव ओ0पी0 चिखली के कब्जे से लोहे का समान 03 क्विटंल कीमती 7000/- रू0 को जप्त किया गया।
(03.) इस्त0क्र0 05/23 धारा 41 (1+4) जा0फौ0, 379 भा0द0वि0 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी हसन भाई पिता स्व0 तार मोहम्मद उम्र 57 साल साकिन गंज लाईन मामा भांजा मजार के पास राजनांदगांव थाना केतवाली के कब्जे से लोहे का समान 07 क्विटल कीमती 72,200/- रू0 को जप्त किया गया।
(04.) इस्त0क्र0 06/23 धारा 41 (1+4) जा0फौ0, 379 भा0द0वि0 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी अनीष खान पिता सलीम खान उम्र 28 साल साकिन कंचन बाग लखोली राजनांदगांव थाना केतवाली के कब्जे से लोहे का समान कीमती 10,000/- रू0 को जप्त किया गया।
(05.) इस्त0क्र0 07/23 धारा 41 (1+4) जा0फौ0, 379 भा0द0वि0 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी मोहम्मद गनी पिता रफीक भाई उम्र 48 साल साकिन कैलाश नगर राजनांदगांव थाना केतवाली के कब्जे से लोहे का समान 05 क्विटल कीमती 12000/- रू0 को जप्त किया गया।
(06.) इस्त0क्र0 08/23 धारा 41 (1+4) जा0फौ0, 379 भा0द0वि0 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी अरूण मुंदडा पिता गोपाल मुंदडा उम्र 45 साल साकिन केसर नगर लखोली राजनांदगांव थाना केतवाली के कब्जे से लोहे का समान 50 किलो कीमती 2,500/- रू0 को जप्त किया गया।
(07.) इस्त0क्र0 09/23 धारा 41 (1+4) जा0फौ0, 379 भा0द0वि0 के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी इमाम हबीब पिता इसराईल उम्र 35 साल साकिन गुरू घासीदास वार्ड नंदई चौक थाना बंसतपुर के कब्जे से लोहे का समान 01 क्विटंल कीमती 5000/- रू0 को जप्त किया गया।
इस प्रकार सभी सातो प्रकरण में उपरोक्त 07 आरोपियों के कब्जे कुल लगभग 29 क्विटंल लोहा जुमला कीमती करीबन 1,08,300/- रू0 को जप्त कर धारा 41 (1+4) जा0फौ0/ 379 भा0द0वि0 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेश पटेल, उप निरी0 टोहन लाल साहू, एम0पी0सिंह, इन्दिरा वैष्णव, सउनि0 अनिल यादव, उदयसिंह चंदेल, प्र0आर0 155 जीसिरील , 991 दीपक जयसवाल, 926 चन्द्रेश सिन्हा ,280 संदीप सिंह, 557 कुमार मंगलम, महिला प्र0आर0 803 धनसिर भूआर्य तथा आर0 क्रमाक 258, 1024, 975, 207, 1078, 1110, 1528, 1804, 1134, 52, म0आर0 क्रंमाक 422,एंव 500 की अहम भूमिका रही।
