IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 24 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है और सावधानी में ही सुरक्षा है। कोविड-19 एक छिपा हुआ दुश्मन है जो कब म्यूटेट करेगा पता नहीं चलता है। इसके दृष्टिगत कृष्ण जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी तथा आगामी त्यौहारों को देखते हुए भीड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए। त्यौहारों में सजग रहते हुए सुरक्षित रहना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कई देशों में अभी भी लॉकडाउन की स्थिति है। हमें महाराष्ट्र के शहरों नागपुर एवं भंडारा से आने वाले यात्रियों पर नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से लगे अंतर्राज्यीय सीमा में मॉनिटरिंग निरंतर करते रहें। जिले में अब तक लगभग 8 लाख 87 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लग चुका है। व्यापक टीकाकरण अभियान चलाकर कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी का टीकाकरण कराना है। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिन्हा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि किसानों को खाद खरीदने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निजी खाद विक्रेता के स्टाक का सत्यापन करने तथा खाद की जमाखोरी होने पर कार्रवाई करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। उन्होंने कहा कि मानपुर के बाद मोहला एवं छुईखदान में सघन सुपोषण अभियान चलाया जाना है। इसके लिए तैयारी रखें। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से रेडी-टू-ईट की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। सभी एसडीएम को रेडी-टू-ईट चखकर उसकी गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सुपोषण अभियान पूरी ताकत के साथ चलाना होगा, जिसमें सामुदायिक सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अतिकुपोषित बच्चों के लिए अतिरिक्त पोषण आहार देना होगा। वहीं ऐसे बच्चे जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो, उनका उपचार डॉक्टर से कराया जाए। जिन बच्चों के सुपोषण  की आवश्यकता हो उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र में रखें। उन्होंने कहा कि सुपोषण अभियान में बीएमओ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बच्चों को कैल्शियम एवं आयरन देने के साथ ही टीकाकरण करना है। इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन की सक्रिय भागीदारी में रहेगी। उन्होंने कहा कि जैविक खेती में वर्मी कम्पोस्ट से उत्पादित फसल स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यालय में रहना है इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी प्रमाण पत्र देंगे। पटवारी, सचिव की उपस्थिति के लिए एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का बीएमओ तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों का कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थिति का प्रमाण पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को किसी भी कार्य के लिए दिक्कत नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय-सीमा में निराकरण करें एवं उत्तर दें। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त से मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल 1 सितम्बर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एकल शिक्षकीय स्कूल के शिक्षक को बैठक में न बुलाएं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा एकल शिक्षक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि त्यौहारों में कोविड-19 को ध्यान रखते हुए सावधानी रखने की जरूरत है। सभी को मास्क लगाने एवं प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। इसके लिए सभी अस्पतालों में जानकारी देने तथा दीवार लेखन करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत हाट बाजारों में डॉक्टर एवं टीम को समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा।  इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!