- श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस
भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने कहा कि भारत विभिन्न धर्म, संप्रदाय एवं मान्यताओं वाला देश है। यह देश आज विश्व में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहा है। भारत की प्रतिभा आज दुनिया के चारों दिशाओं में फैली हुई है। यही कारण है कि देश आज स्वतंत्रता की अनुभूति करते हुए अपने उन महापुरुषों को भी याद कर रहा है, जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान सब ग्रंथों में सर्वोपरि है, जिसे हर धर्म, संप्रदाय के लोग मानते है। धन्य है भारत की वह भूमि जहां ऐसे महान विभूति ने जन्म लिया और भारत का संविधान लिखा। यह देश आज उस भारतीय संविधान के बल पर ही चल रहा है।
कुलाधिपति आई पी मिश्र ने अपने वक्तव्य में श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एवं श्री शंकराचार्य इंजिनियरिंग कॉलेज के समस्त छात्राओं को यह संदेश देते हुए कहा कि आप जीवन में चाहे कितनी भी तरक्की कर लेना, लेकिन अपने माता-पिता को कभी मत भूलना । क्योंकि माता-पिता की ममता अपने बच्चों में बहुत गहराई से जुड़ी हुई होती है, जिसका कर्ज आप जीवन में कभी उतार नहीं सकते।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सदानंद शाही ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की यह भूमि ऐसी तपोभूमि है जहां की महान संत परंपरा ने दुनिया भर में यह संदेश देने का काम किया है कि भारत ‘वसुदेव कुटुंबकम’ को ध्यान में रखकर सबको बराबरी का दर्जा देता है। हम भले ही अन्य धर्मों में बंटे हुए लोग हो लेकिन हम भारतीय संविधान को सर्वोपरि समझते हैं।
शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पीके मिश्रा ने कहा कि आजाद भारत में हमें अपनी बात कहने का जो अधिकार भारतीय संविधान से मिला है, उसी की बदौलत आज महिला सशक्तिकरण का आगे आना संविधान की सबसे बड़ी ताकत है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री शंकराचार्य इंजिनियरिंग टेक्निकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पीबी देशमुख ने कहा कि यह देश एक था, एक है और एक रहेगा। यही वजह है कि हम आपसी बंधुता को मानकर आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग संगीत की प्रस्तुति दी साथ ही एमएससी केमिस्ट्री विभाग की छात्रा रागनी कुमार ने ‘मैं नारी हूं ‘…..नामक शीर्षक कविता का पाठ किया। साथ ही इस उक्त अवसर पर कुलाधिपति के हाथों इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापकों की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही।

Sub editor