IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनाक 25/01/2023 को प्रार्थी आईपाक मलानास पिता अमिन मलानास साकिन आर0के0 नगर राजनांदगांव द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिलायंस टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से पंजीकृत बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 08 के 1223 कीमती करीबन 250000/- रूपये जिसे वर्क शॉप में खड़े करके रखे थे। जिसे दिनांक 24.01.2023 को रात्रि करीबन 08:30 बजे रिलायंस टूर एण्ड ट्रेवल्स के खलासी अकबर खान द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी थाना लालबाग द्वारा चोरी गये बोलेरो वाहन की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया दौरान पता तलाश के लगाये मुखबीर के आधार पर उक्त बोलेरो वाहन को नेहरू नगर दुर्ग क्षेत्र में देखना बताये तब तत्काल दुर्ग पहुंचकर नेहरू नगर क्षेत्र में पता तलाश दौरान ओवर बीज के नीचे वाहन एवं आरोपी मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अकबर खान पिता सुभान खान उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 07 शंकरपुर पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया तथा बोलेरो वाहन कमांक सीजी 08 के 1223 को चोरी करना जुर्म स्वीकार किया गया। चोरी किये बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 08 के 1223 कीमती 250000/- रूपये को बरामद कर आरोपी अकबर खान को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरी. रामनाथ खुरश्याम, प्रआर0 581 हामसिंग उर्वशा, आर0 1415 भूपेन्द्र वर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!