*आम आदमी पार्टी जिला कबीरधाम ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस*
*कवर्धा।* आम आदमी पार्टी कवर्धा ने जिला पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गणतंत्र दिवस। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम मां भारती और वीर शहीदों के तैल चित्र की पूजा कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में जिला सचिव प्रकाश चंद्रवंशी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाकर भारत की आन-बान-शान तिरंगे को सलाम कर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।
वरिष्ठ आप लीडर पवन चंद्रवंशी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर सपूतों को याद कर देश सेवा का संकल्प हर देशवासियों को लेना होगा। शहीदों को याद करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान बना, जिससे देश के नागरिकों को मूल अधिकार मिला।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ आप कार्यकर्ता पवन चंद्रवंशी,देवेंद्र चंद्रवंशी, कृष्णा गिर गोस्वामी, बरतिया जायसवाल,पुनीत चंद्रवंशी,संतोष ठाकुर, प्रकाश चंद्रवंशी, मिथलेश साहू, देवीचंद चंद्रवंशी, हीरालाल साहू, बंकू मानिकपुरी, बीरेंद्र ठाकुर,पोखराज साहू ,पंकज सेन सभी क्रांतिकारी साथियों सहित सैकड़ों की संख्या में आमजन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha