IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 10 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं अधिकारियों ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से जनसामान्य से रूबरू होकर उनकी समस्याएं और शिकायतों को सुना। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन दिए। जन चौपाल कार्यक्रम में 32 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ग्राम पंचायत मनगटा के ग्रामीणों ने अपने गांव की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठे के संचालन पर रोक लगाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। ग्रामवासियों ने बताया कि उनके ग्राम में मध्यप्रदेश से आए कुछ लोगों द्वारा गांव की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर ईट भट्ठे का संचालन किया जा रहा है। ईट भट्ठे से निकलने वाले धुंए और गंदगी से गांव वालों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में प्रदूषण बढऩे के साथ-साथ उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत सुरगी के सरिता साहू ने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि स्वीकृत करने, बरबसपुर के श्रीमती प्रमिला वर्मा ने वृद्धा पेंशन राशि स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत तुमड़ीलेवा के हरीश कुमार चिटफंड कंपनी की राशि वापस दिलाने, ग्राम पंचायत उपरवाह के श्री सुबोध कुमार ने उनके जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत सुरगी के होरीलाल विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्वीकृति करने, गातापारा के दिव्यांग रामजी साहू ने दिव्यांग पेंशन राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। आज प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!