मोहला 05 जनवरी 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022-23 अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र में मतदान तिथि सोमवार 9 जनवरी 2023 को अवकाश घोषित किया है। निर्वाचन क्षेत्र मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ईरागांव में स्थित शासकीय संस्थानों, कार्यालयों, कारखानों में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों के लिए मतदान तिथि को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित करने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान की सुविधा देने के निर्देश दिए गए है।

Sub editor