IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • मतदान तिथि सोमवार 9 जनवरी 2023 को अवकाश घोषित

राजनांदगांव 04 जनवरी 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तिथि सोमवार 9 जनवरी 2023 को अवकाश घोषित किया है। नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 6, नगर पंचायत डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 1 तथा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बगदई, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बछेराभाठा, कलकसा एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत घोरतालाब में स्थित शासकीय संस्थानों, कार्यालयों, कारखानों, स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों के लिए मतदान तिथि को निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हंै, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किए जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!