भिलाई । श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छह छात्रों का चयन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित ईस्ट जॉनल अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन (पुरूष) टूर्नामेंट के लिए हुआ है। ये सभी छात्र 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक चलने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इससे पहले भी यह टीम एम्स रायपुर द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता की विजेता टीम रही और रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में अंतर राज्य टूर्नामेंट में विजेता रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सदानंद शाही ने इन सभी छात्रों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में आपकी जीत विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात होगी। खेल को मेहनत और लगन से खेले जीत आपकी निश्चित है। इस टूर्नामेंट में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें शाश्वत त्रिपाठी (कप्तान), सनरपण राज, प्रज्वल पांडे, रमन सिंह और ओम सिंह राजपूत शामिल है विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, कोच एवं प्रबंधक श्री धीरेंद्र पराते के सानिध्य में यह टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी।

Sub editor