राजनांदगांव। शहर के रामनगर इलाके में स्थित एक मकान में घुसकर चोर ने लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। वारदात के वक्त परिवार छुट्टियां मनाने बाहर गया हुआ था। बुधवार सुबह लौटने पर उनको घटना की जानकारी हुई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मकान मालिक अमितेश सोनकर ने बताया कि वे अपनी पत्नी समेत पिछले 24 दिसंबर से बाहर गए हुए थे। छुट्टियां मनाने के बाद बुधवार सुबह वे घर लौटे तो अंदर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी में रखें सोने चांदी के कीमती जेवरात और नकद रकम गायब थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी। पंचनामा तैयार किया गया और रिपोर्ट फाइल की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी भी मौके पर पहुंचे थे। डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। मौका ए वारदात को देखकर पुलिस अफसर अनुमान लगा रहे हैं कि चोर आसपास के बदमाश हो सकते हैं। चोर रात के वक्त दीवार फांद कर अंदर घुसे और सरिया की सहायता से ताला को तोड़ दिए। इसके बाद सामानों की चोरी की गई। जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो इसलिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। मौके पर साइबर सेल के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था जो इलाके में मोबाइल फोन सिगनल को ट्रेस करेंगे और पता लगाएंगे कि वारदात की रात मौके पर कौन था।बता दें कि मकान मालिक अमितेश सोनकर मीडिया कर्मी होने के साथ ही दिग्विजय कॉलेज में प्रोफेसर भी है।
