IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में ‘फोटोकैमिस्ट्री के विभिन्न पहलू” पर हुआ एक दिवसीय व्यख्यान

भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के तहत बेसिक साइंस विभाग की ओर से 27 दिसंबर को “फोटोकैमिस्ट्री के विभिन्न पहलू” पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश, वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज की शिक्षाविद एवं प्रो. डॉ. जान्हवी सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

प्रो. डॉ. जान्हवी सिंह ने विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव समाज के दैनिक जीवन में प्रकाश रसायन का बहुत गहरा असर है। फोटोक्रोमिज्म, फोटोग्राफी, यूवी-स्क्रीनिंग एजेंटों, विटामिन डी के निर्माण, फोटोडिग्रेडेशन, फोटोस्टैबिलाइजेशन, पिगमेंटेशन आदि की घटनाओं के बारे में भी विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में इस विषय के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों और पीजी और यूजी छात्रों ने बड़ी मात्रा मे भाग लिया। इस अतिथि व्याख्यान का उद्देश्य प्रकाश रसायन की परिघटना और अनुप्रयोग को समझना था। सभी संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम को बहुत ही शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक बताया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!