IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

गांव गांव में जनचौपाल लगा कर गरीबो को पक्का मकान दिलाने की संकल्प लेगी : अनिल सिंह जिलाध्यक्ष

मोर आवास मोर अधिकार का बड़ाआंदोलन की तैयारी जोरोपर प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों के लिए लड़ेगी: भाजपाई

जनचौपाल के माध्यम से जनता की आवाज़ भूपेश बघेल की कान खोलेंगी,बेघरों को आवास दिलायेगी: अनिल सिंह जिलाध्यक्ष

कबीरधाम । भारतीय जनता पार्टी जिला कबीरधाम द्वारा जिला स्तर पर एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है कि अब हक की लड़ाई लड़ेगी जनता के हित में जिसमें जिले के दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे,प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आहवान में जिले के 802 शक्तिकेन्द्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं की टीम हर गांव पहुंच कर जनचौपाल लगा कर गरीबो को पक्का मकान दिलाने की संकल्प लेगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की संवेदनहिनता से लाखो गरीबों को आवास से वंचित होना पड़ा। आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में ग्राम पंचायत से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर आज बोड़ला मंडल के ग्राम पंचायत चोरभट्टी भाजपा की टोली पहुंची,ग्राम चोरभट्टी,आमानारा, शक्तिपानी के आदिवासी समाज के लोग अपने आवास की समस्याओं को भाजपा नेता के बीच रखा।

अनिल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष एक दिवसीय दौरा कर ग्राम पंचायत चोरभट्टी के आसपास रहने वाले लोगों से जनचौपाल के माध्यम से मुलाकात कर हाल चाल जाना।
श्री ने हितग्राहियों से मिलकर आवास संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि जनता के साथ हमेशा मिलकर काम करने वाले भारतीय जनता पार्टी हैं। हितग्राहियों की सूची को वॉल राइटिंग कराना साथ ही हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास के राज्यांश हेतु मांग पत्र भरवाना सहित अन्य तैयारियों करने की बात की। भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार नाम से प्रदेश भर में आंदोलन की तैयारी की जा रही है जल्द ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा,जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कबीरधाम द्वारा भी पूरे डेढ़ माह का खाका भी तैयार कर लिया गया है जिसको लेकर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जा रहा है साथ ही मंडलों में मंडल स्तर पर भी निरंतर बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम को व्यापकता देने की कार्य योजना बना रहे हैं। इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अशोक साहू,नितेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, विदेशी राम धुर्वे वरिष्ठ नेता, सुरेश दुबे मंत्री, मनी राम साहू युवा नेता, नरेश चंद्रवंशी मण्डल उपाध्यक्ष, रामजी मानिकपुरीशक्ति केंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष प्यारे राम मेरावी,काशी राम उइके,फगनू धुर्वे भाजपा नेता, संदीप गुप्ता,सुनील मानिकपुरी,शिकारी बैगा,अघनु राम धुर्वे, उत्तम मेरावी सहित आस पास से आवास की समस्या लेकर आये पीड़ित ग्रामीणजन मोर आवास मोर अधिकार योजना के जनचौपाल में उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!