IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • राजनांदगांव शहर में बकायेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कटे 438 बिजली कनेक्शन, 1147 बकायेदारों से वसुली 89 लाख 76 हजार की बकाया राशि
  • शासकीय विभागों द्वारा बकाया भुगतान के लिए राशि समायोजन की हो रही है कार्यवाही

राजनांदगांव, 27 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा राजनांदगांव शहर में गैर घरेलू ,औद्योगिक एवं घरेलु विद्युत कनेक्शनों के बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए सक्त अभियान चलाया जा रहा है। राजनांदगांव शहर के पश्चिम जोन, पूर्वी जोन, बोरी उपसंभाग, सोमनी उपसंभाग एवं ग्रामीण उपसंभाग में मॉस डिस्कनेक्शन के लिए गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा ऐसे 1147 बकायेदार उपभोक्ताओं से 89 लाख 76 हजार रूपए की राशि की वसूली की गई तथा समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 438 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दी गई है। गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को फोन एवं एसएमएस के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे बिजली बिल समय पर जमा कर देंवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर बिजली बिल पटाने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं।

राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आलोक कुमार दुबे ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। शासकीय विभागों में विद्यमान विद्युत कनेक्शनों के बकाया राशि के भुगतान हेतु एकमुश्त राशि समायोजन एवं विभागवार भुगतान प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में गैर घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ-साथ घरेलू श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन एवं बकाया राशि वसुली के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में राजनांदगांव शहर के पश्चिम जोन, पूर्वी जोन, बोरी उपसंभाग, सोमनी उपसंभाग एवं ग्रामीण उपसंभाग के 438 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 1 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं। उन्होने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करें, ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। नियत समय पर बिजली बिल का भुगतान कर राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही बिजली बिल हॉफ योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!