- लैंगिक उत्पीडन पर एक दिवसीय कार्यशाला
राजनांदगांव 21 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर सामुदायिक भवन लखोली में लैंगिक उत्पीडन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला विधिक के अधिवक्ताओे द्वारा लैंगिक उत्पीडन के विरूद्ध कार्यवाही एवं उससे बचने के संबंध में सामुदायिक संगठको व क्षेत्र स्तरीय संघ के महिलाओं को जानकारी दी गयी।
कार्यशाला मे लैंगिक समानता एवं लैंगिक उत्पीडन विषय पर जिला विधिक के अधिवक्ताओं ने विस्तार से जानकारी दी। जिसमें विधिक संघ की ओर श्री नारायण कन्नौजे अधिवक्ता व श्री गजेन्द्र बक्शी अधिवक्ता ने किस प्रकार से लैगिक अपराध के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती है, व कैसे इन अपराधों को होने से पहले परिस्थिति को समझ कर रोका जा सकता है इस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लैंगिक अपराध क्या होते है, घरेलू हिंसा, कार्यालय में विभिन्न प्रकार के लैगिक अपराध व छिटा कसी आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही महिलाओं से अपनी परिस्थिति व आस पास के माहौल पर नजर रखने हेतु प्रेरित किया जिससे अपराध होने से पहले सावधान हो कर बचा जा सके। कार्यशाला में मिशन प्रबंधक श्री राम कुुमार कश्यप सहित समस्त सामुदायिक संगठको व क्षेत्र स्तरीय संघ के 80 महिलाओं ने भाग लेकर लाभान्वित हुये।

Sub editor