4 साल का झूठ दिखाकर गौरव दिवस मना रही कांग्रेस सरकार: प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व मंत्री
छत्तीसगढ़ आज “गौरव” नहीं बल्कि गर्त” की ओर जा रहा है: पूर्व मंत्री
धान का कटोरा” कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को “कर्ज का कटोरा” बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
कांग्रेस छत्तीसगढ़ को गर्त में, विकास के विपरीत की ओर: प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़
कबीरधाम । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कवर्धा में 1:30 बजे प्रेस वार्ता रखा गया, जिसमे प्रेस वार्ता के मुख्य वक्ता के रूप में प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के भूपेश बघेल की कार्य शैली पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में खुशहाली के 4 साल का झूठ दिखाकर गौरव दिवस मना रही कांग्रेस की सरकार ने पिछले 4 सालों में छत्तीसगढ़ का सिर्फ शोषण किया है। आप सभी को 2003 से पहले का छत्तीसगढ़ याद होगा, जहाँ आये दिन लूट, हत्या, चोरी और भ्रष्टाचार की घटनाएँ हुआ करती थी, आज हमारे छत्तीसगढ़ की स्थिति 2003 से पहले वाली हो चुकी है, इनके बदहाल 4 सालों का परिणाम यह हुआ है छत्तीसगढ़ आज “गौरव” नहीं बल्कि गर्त” की ओर जा रहा है।
भूपेश बघेल ने चुनाव से पहले जितने बड़े-बड़े दावे और जितने बड़े-बड़े वादे किए थे आज उनकी हकीकत प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है। प्रदेश में विकास को सार्थक करना तो दूर आज कांग्रेस की यह सरकार अपने घोषणापत्र को भी पूरा नहीं कर पाई है, छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें विकास के मुद्दे पर वोट दिया था लेकिन आज “विकास के विपरीत खड़ी इस भूपेश बघेल की सरकार ने “धान का कटोरा” कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को “कर्ज का कटोरा” बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
प्रेस वार्ता में अभिषेक सिंह पूर्व सांसद, अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष, अशोक साहू पूर्व विधायक, बसन्त नामदेव जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha