IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में डी.एस.पी. नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक सईद अखतर एवं सायबर सेल प्रभारी उमेश बघेल अपने-अपने स्टाफ एवं निजात टीम के साथ विशेष मुहिम चलाकर शराब तस्करी करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.12.2022 को मुखबिर सूचना पर थाना गैंदाटोला एवं सायबर सेल की टीम हमराह स्टाफ एवं गवाह के रवाना होकर ग्राम घुपसाल के करीब एक सफेद रंग की मरूति सुजकी कार का पीछा करते हुए घटनास्थल ग्राम दैहान थाना गैंदाटोला के पास घेराबंदी कर पकड़ा जिसका चालक आरोपी अशोक कुमार से पूछताछ पर बताया कि मध्यप्रदेश के सौसर से छत्तीसगढ़ भिलाई जिला दुर्ग में खपाने के लिए 25 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब तस्करी कर रहा था। आरोपी अशोक कुमार मेहरा उर्फ बब्बू सिंह पिता हरविन्द सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी कोहका हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर नंबर 364/365 पानी टंकी के पास सुपेला भिलाई के कब्जे से मारूति सुजकी कार एस.एक्स. वाहन क्रमांक एम.एच. 31-सी.आर.-2890 कीमती 2,50,000/-रूपये एवं उसमें रखे 25 पेटी गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कीमती 1,33,700/-रूपये जुमला कीमती 3,83,750/-रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मौके पर देहाती नालसी दर्ज किया गया। बाद थाना गैंदाटोला में अप.क्र.- 114/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक सईद अखतर, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, स0उ0नि0 द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, स0उ0नि0 शरद कुमार, प्र.आर. अनित शुक्ला, आर0 परिवेश वर्मा, आर0 गौरव शेण्डे, आर0 चितेश रात्रे, आर. मनोज खूंटे, आर. अवध किशोर साहू, आर. मनीष वर्मा, आर. हेमंत साहू, आर. आदित्य सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

error: Content is protected !!