IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत प्रतिवर्ष सैकड़ों गरीब बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाने का दावा करने वाले अधिकारी को यह तक नहीं मालूम की कितने बच्चे प्रतिवर्ष स्कूल छोड़ रहे है। अविभाजित राजनांदगांव जिले में वर्ष 2011 से प्रायवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश दिलाया जा रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में गरीब बच्चें स्कूल छोड़ रहे है, इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है।

विभाग को जानकारी नही
शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की उदासिनता के कारण शालात्यागी बच्चों की संख्या विगत 11 वर्षो में तीन हजार तक पहुंच चुकी है। वहीं कोरोना काल में लगभग 45 प्रायवेट स्कूल बंद हुए जिसमें लगभग एक हजार आरटीई के गरीब बच्चे अध्ययरत् थे, वे आज कहां है इसकी जानकारी विभाग में उपलब्ध नही है।

विधानसभा में दी झूठी जानकारी
हैरत की बात यह है कि विभाग के जिम्मेदार नोडल अधिकारी ने विधानसभा में यह जानकारी दिया है कि कोरोना काल में बंद हुए सभी प्रायवेट स्कूलों के सभी बच्चों को अन्य स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा चुका है, जिले में अब कोई भी बच्चा शालात्यागी और शिक्षा से वंचित नहीं है, जबकि पीड़ित पालक आज भी अपने बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने आरटीई विभाग के चक्कर काट रहे है।

एसोसियेशन ने कहा कार्यवाही हो
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के द्वारा लगातार ड्रापआउट बच्चों की जानकारी विभाग को देकर दोषीयो पर कार्यवेाही की मांग कर रहा है, क्योंकि उनका कहना है कि विभाग में पदस्थ आरटीई नोडल अधिकारी के द्वारा आरटीई प्रतिपूर्ति राशि का व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है, उनकी उदासिनता और घोर लापरवाही के कारण सैकड़ों गरीब बच्चे निःशुल्क शिक्षा से वंचित हो गए।
क्या कहता है कानून
अधिनियम के तहत् निःशुल्क प्रवेशित बच्चों को अधिनियम के धारा 8 एवं 9 समूचित सरकार-जिला प्रशासन का यह भी कर्तव्य है कि, वह ऐसे प्रबंध करें जिससे 6 से 14 वर्ष तक की आयु के सभी बालक विद्यालय में प्रवेश लें, विद्यालय में उपस्थित रहें तथा प्रारंभिक शिक्षा पूरी करें, उल्लेखित है। उल्लेख अनुसार अधिनियम अंतर्गत निःशुल्क प्रवेशित बच्चों का प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराने हेतु स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से उत्तरदायी है।

———————

कर्णकांत श्रीवास्तव

(B.J.M.C.)

सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर, एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट, मीडिया प्रभारी, जिला पत्रकार महासंघ, राजनांदगांव, विशेष सदस्य, प्रेस क्लब राजनांदगांव।

मो. 9752886730

error: Content is protected !!