IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन और एसडीएम श्री अरूण वर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव तहसील के राजस्व, पंचायत सहित अन्य विभागों के मैदानी अमला, पैरादान करने हेतु घर-घर अभियान चला रहे है। इसी क्रम में अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अपने राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक श्री हरीश कश्यप, पटवारी श्री हेमंत वर्मा एवं पंचायत टीम के साथ ग्राम भेड़ीकला में पैरादान करने हेतु किसानों से चर्चा की। अभियान प्रारंभ करने के एक घंटे के भीतर ही 20 किसानों ने पैरादान करने की सहमति दे दी। पैरादान कराने में सरपंच, जनपद सदस्य सहित अन्य की विशेष भूमिका रही। सभी किसानों ने पैरादान करने काफी उत्सुकता जाहिर की। 20 किसानों ने लगभग 100 ट्रैक्टर पैरादान किया। इसी तरह ग्राम मुदपार, बीरेझर, देवाडा आदि ग्रामों में भी घर-घर दस्तक देकर पैरादान करने प्रेरित किया गया। जिससे 26 किसानों ने 54 ट्रैक्टर पैरादान करने अपनी सहमति प्रदान की। तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने बताया की पैरादान करने मैदानी अमले के माध्यम से हर ग्राम में घर-घर दस्तक देकर जागरूक किया जा रहा है। किसान पैरा दान करने अपनी सहमति सहर्ष रूप से दे रहे है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!