IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की घोषणा एवं निर्देश पर अमल करने की दिशा में तेजी से करें कार्य
  • जिला स्तरीय अधिकारी आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्था का करें नियमित निरीक्षण
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

मोहला 30 नवम्बर 2022। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने कहा कि आकांक्षी जिला के लिए सभी संबंधित विभाग प्राथमिकता से पोर्टल में एण्ट्री करना सुनिश्चित करें। अम्बागढ़ चौकी विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड बनाया गया है। इसके लिए विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात के दौरान चिल्हाटी में महाविद्यालय खोलने तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिसम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा एवं निर्देश पर अमल करने की दिशा में तेजी से कार्य करें। कलेक्टर ने 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का ईपिक कार्ड बनाने के कार्य प्राथमिकता से करें। बीएलओ के माध्यम से यह कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम में आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन की तिथि 9 नवम्बर 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक 1 जनवरी 2023 के साथ साथ 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं  1 अक्टूबर 2023 को पात्रता रखने वाले युवा नागरिक भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु प्रारूप -6 में अग्रिम आवेदन कर सकेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम में सभी पात्र युवा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड करके इसमें आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करा सकते हैं। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। उक्त बातें कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि औंधी, खडग़ांव में तहसील कार्यालय के लिए जमीन का चिन्हांन किया जा चुका है। जिसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र, मिलेट मिशन, पीएससी कोचिंग, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, सड़क मरम्मत, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनीक योजना सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर  अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरके आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!