IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया
  • जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का समापन समारोह आयोजित

राजनांदगांव 29 नवम्बर 2022। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के समापन समारोह ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में प्रदेश के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर, विकासखंड तथा जिला स्तर तक विजेता खिलाड़ी पहुंचे हैं। हमारी सोच यही तक सीमित नहीं होना चाहिए। इसके आगे और अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के माध्यम से खिलाडिय़ों को एकत्रित होने तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया है। एक उम्र के पड़ाव के बाद खेलों में शामिल होना एक अच्छा अवसर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की योजनाएं दिल छू लेने वाली हैं। चाहे किसानों के हित की बात हो या धर्म, संस्कृति, परंपरा सभी क्षेत्रों में उनकी योजनाएं लोकहितैषी है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी विजेता प्रतिभागियों को संभाग स्तर पर शामिल होने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि शासन के उद्घोष खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़  से सबमें अच्छा खेलने की ताकत बढ़ गई है। उन्होंने सभी को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढिय़ा खेल गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी, बिल्लस, भौंरा, कंचा, लंबी कूद, गिल्ली डण्डा, रस्साकशी, संखली, पिटठूल, खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ को पहचान मिली है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि संभाग एवं राज्य स्तर पर अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार लेकर आएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्री किशन खण्डेलवाल, छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिये, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान, समाजसेवी श्री पदम कोठारी, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, सहायक संचालक खेल श्री ए एक्का, प्रभारी अधिकारी खेल श्रीमती उषा चटर्जी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!