IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। जिले में बगैर पंजीयन के धड़ल्ले से क्लीनिक और दवाखाना का संचालन किया जा रहा है। मामले में कार्रवाई करने से स्वास्थ विभाग के अधिकारी बच रहे है। इसे लेकर मंगलवार को जिला पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

जिला पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार कमलेश स्वर्णकार ने बताया कि राजनांदगांव जिले में बगैर पंजीयन के क्लीनिक व दवाखाना का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां बैठने वाले लोग खुद को डॉक्टर बता कर लोगों का गलत उपचार कर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। कमीशन के चक्कर में गरीब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रास्ता दिखा रहे हैं, जहां उनसे लूट शिकायत आम हो चुकी है। मामले में तत्काल कार्रवाई करने की जरुरत है।

Health reporter राजनांदगांव: तीन सदस्यीय टीम गठित मगर अफसरों के पास जांच करने के लिए समय नहीं…बगैर लाइसेंस नवीनीकरण के धड़ल्ले से चल रहे क्लीनिक, आयुर्वेदिक उपचार के बहाने हो रही ठगी…

error: Content is protected !!