IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 17 नवंबर 2022। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज तथा रिसर्च इंस्टिट्यूट के दंत चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों के दंत स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। पब्लिक हेल्थ इन डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष, डॉ. सूरज मुल्तानी के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. विनय लाल तथा डॉ अनिरुद्ध खेदुलकर के निर्देशन में डॉ. रुतुजा चौधरी, डॉ. दीपिका श्रीवास्तव, डॉ भारती साहू, डॉ गरिमा साहू, डॉ आयुष चमोली, डॉ जूही वर्मा मानसी गुप्ता, डॉ एनी के गेम्स, डॉ जूही जोगी, डॉ आंचल पांडे, डॉ ए. शिवानी के द्वारा शिविर का सुचारू रूप से संचालन किया गया। इस शिविर से लगभग 250 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में प्रो यूनुस रजा बेग, प्रो विकास कांडे, प्रो गोकुल राम निषाद , प्रो वंदना मिश्रा, श्री लोकेश्वर सिन्हा, श्री शरद तिवारी, श्री हेमंत नंदागौरी, आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका सिंह तथा समापन डॉ अश्वनी कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के मध्य MOU भी किया गया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!