IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है  दिनांक 16.11.2022 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोहका पुलिस चौकी तुमडीबोड के शंकर तिवारी के घर पर चोरी के मोटर सायकल है। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हलात से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेश कुमार पटेल को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिनके द्वारा 02 टीम बनाकर ग्राम कोहका व भिलाई रामनगर में रेड कार्यवाही कर ग्राम कोहका में आरोपी शंकर तिवारी पिता स्व0 नंदकिशोर तिवारी उम्र 27 साल ग्राम कोहका के निवास स्थान से 01 एक्टीवा व 01 फैशन प्रों गाडी को बरामद किया गया व बताने पर कि उक्त वाहन को मैनें राकेश तिवारी पिता भागवत तिवारी के पास से खरीदा है उक्त आरोपी को पकड़ने रामनगर भिलाई में रेड कार्यवाही किया गया जिसके पास से 01 एच0एफ0डिलक्स 01 फैशन प्रो0 व 01 एक्टीवा को बरामद किया गया दोनो आरोपियों के पास वाहन के संबध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर दोनो आरोपियों को गिर0 किया गया। आरोपी राकेश तिवारी द्वारा उक्त वाहनो को रायपुर , दल्लीराजहरा , राजनांदगांव व अन्य स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया। दोनो आरोपियों से 05 मोटर सायकल वाहन को जप्त किया गया जिनकी कुल मशरूका 2,20,000/- रू0 लगभग है।
थाना कोतवाली की दूसरी टीम द्वारा शहर में पेट्रोलिंग के दौरान नया बस स्टैण्ड के पास 01 व्यक्ति यशवंत साहू पिता लोकनाथ साहू उम्र 25 साल साकिन ग्राम तिलईरवार को मोटर सायकल क्रंमाक सी0जी0 04 के0जे0 8706 को बेचने के लिये घुम रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जिसके द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उक्त वाहन को चोरी के होने के संदेह पर उक्त वाहन को जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया । तीनो आरोपियों के विरूद्व 41 (1$4) जा0फौ0 379 भा0द0वि0 के प्रकरण में गिर0 कर  न्यायालय जयूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी श्री नरेश कुमार पटेल उप निरी0 टोहन लाल साहू , सउनि0 शत्रुहन टण्डन सउनि0 गोवर्धन देशमुख , प्र0आर0 280 संदीप चौहान , आर0 975 प्रख्यात जैन , आर0 207 अविनाश झा , आर0 71 रूपेन्द्र वर्मा, आर0 1730 रामखिलावन, आर0 1613 टीकम वर्मा , 1688 महेन्द्र साहू की भूमिका सराहनीय रही।

क्र0 नाम आरोपी पता जप्ती मशरूका
1 शंकर तिवारी पिता स्व0 नंदकिशोर तिवारीउम्र 27 साल ग्राम कोहका ओ0पी0 तुमडीबोड थाना लालबाग 01 एक्टीवा व 01 फैशन प्रों गाडी
2 राकेश तिवारी पिता भागवत तिवारी उम्र 24 साल ग्राम कोहका ओ0पी0 तुमडीबोड थाना लालबाग 01 एच0एफ0डिलक्स 01 फैशन प्रो0 व 01 एक्टीवा
3 यशवंत साहू पिता लोकनाथ साहू उम्र 25 साल साकिन ग्राम तिलईरवार 01 फैशन गाडी

error: Content is protected !!