IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

राजनांदगांव 15 नवम्बर 2022। भेंट-मुलाकात के तहत आज विधानसभा डोंगरगढ़ पहुंचे  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम देवरीडीह में मां शीतला माता मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने मां शीतला की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंदिर परिसर में शीतला माता कुटीर का लोकार्पण किया और इस कुटीर के अंदर चंदन का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर शोभा राम बघेल ने भी चंदन के पौधे का रोपण किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मंदिर परिसर में 6.50 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। इस भवन में नवरात्र के समय ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। ग्राम पंचायत घुमका की सरपंच श्रीमती फूलमती वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को मां शीतला के प्राचीन स्वरूप का फोटो भेंट किया। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री नवाज खान, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!