IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 07 नवम्बर 2022। भारत स्काउट गाइड की स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भारत स्काउट एवं गाइड्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने भारत स्काउट गाइड्स को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक ऐसी संस्था है जो बाल्यावस्था से ही राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने का कार्य करता है। यह संस्था देश प्रेम की भावना बढ़ाने के साथ ही एक अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा देती है। देशहित का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड्स जीवन की दिशा और दशा निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि इस संस्था से हर बच्चे जुड़कर जीवन काल में आगे बढऩा चाहता है। यह संस्थान जीवन शैली का अभिन्न अंग है। यह एक ऐसा गरिमामयी संस्थान है, जिससे जीवन मे अनुशासन सीखने का मौका मिलता है। एक संकल्प के साथ प्रायोगिक तौर पर राष्ट्रीयता की भावना व प्रेम को आत्मसात करते है।

इस अवसर अविभाजित जिले के 40 गाइड्स को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनसुइया उइके द्वारा इन गाइड्स को राजभवन में प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने भारत स्काउट्स एवं गाइडस की स्थापना और उद्देश्य की जानकारी से अवगत कराया।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!