राजनांदगांव। समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ पुनर्वास के लिए विभिन्न योजना एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। हितग्राहियों के आवश्यकता अनुरूप आपातकालीन सेवाएं व संसाधन उपलब्ध कराने, आवश्यक परामर्श, शिकायतों तथा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण व जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 155326 एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-8989 जारी किया गया है।

Sub editor