राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ.एच.एस. भाटिया के निर्देशन में वाणिज्य विभाग द्वारा विश्व खाद्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य महोदय द्वारा खाद्यान्न के महत्व के सम्बन्ध में सारगर्भित जानकारी दी गई तथा इस अवसर पर खाद्यान्न नष्ट न करने हेतु सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा संकल्प लिया गया।
भाषण प्रतियोगिता में सोनल जैन एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर प्रथम, वैष्णवी देवांगन, एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर द्वितीय एवं देविका देवांगन एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में प्रथम सोनल जैन एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय आयुष साहू एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान नोमंत देवांगन एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. एस.के. उके, प्रो.एच. सी .जैन , प्रो. संजय देवांगन, प्रो.सुमन कोचर, प्रो. रागिनी, डॉ. दिव्या पवार, स्वयं सिद्धा झा, तरुणा वर्मा सहित वाणिज्य विभाग के 100 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Sub editor