रांग साइड में जाकर सब्जी वाहन में घुसी हाइवा, एक घंटे तक वाहन में फंसा रहा चालक
सब्बल की मदद से ग्रामीणों ने वाहन से निकाला बाहर
चालक को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में कराया भर्ती
रायपुर मार्ग में ग्राम कठिया के प्राथमिक स्कूल के सामने हुई घटना
नशे में था हाइवा चालक, घटना के बाद मौके से हुआ फरार
फोटोः 02 माजदा वाहन में फंसा चालक
फोटोः- 03 क्षतिग्रस्त हाइवा वाहन
बेमेतरा 13 अगस्त :– जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर रायपुर मार्ग में ग्राम कठिया में शुक्रवार रात 8 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन सब्जी भरकर जबलपुर जा रहे माजदा वाहन में घुस गई। इस घटना में हाइवा की ठोकर से सब्जी वाहन चालक स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया। जिससे वह एक घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा। हाइवा की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
वही माजदा चालक वाहन में दबने से निकलने के लिए मदद के लिए गुहार लगाता रहा। चालक की आवाज सुनकर सड़क किनारे बैठे ग्रामीण तत्काल मदद के लिए पहुंचे। जहां एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सब्बल की मदद से ग्रामीणों ने वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार माजदा वाहन चालक संदीप दहिया तिल्दा से सब्जी लेकर जबलपुर जा रहा था। वही हाइवा क्रमांक सीजी 07 सीबी 5511 बेमेतरा से सिमगा की ओर जा रहा था। जहां ग्राम कठिया में प्राथमिक स्कूल के सामने तेज रफ्तार हाइवा वाहन रांग साइड में जाकर सब्जी भरी माजदा वाहन में घुस गई। इससे माजदा वाहन चालक का पैर स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही हाइवा चालक चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणो ने चालक को पकड़ने पीछा किया। लेकिन वह भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा चालक नशे में था। ग्रामीणों ने 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी। जहां ग्रामीणों की मदद से माजदा चालक को 108 में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चालक की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया।
