राजनांदगांव। दिनांक 31.08.2022 से 10.09.2022 तक गणेश पर्व मनाया जायेगा । इस दौरान शहर में स्थल झांकी एवं गणेश पंडाल में दर्शनाथियों की भीड़ अधिक होने से शहर के अंदर चारपहिया एवं तिपहिया वाहन का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा। जिससे शहर में स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दर्शनार्थियों को असुविधा न हों एवं जाम की स्थिति निर्मित न हों। सुगम यातायात हेतु शहर के कुछ स्थानों को प्रतिबंधित कर पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है ।
प्रतिबंधित क्षेत्र : – गणेश पर्व के दौरान शहर में दर्शनार्थियों की भारी संख्या में आने की संभावना को दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था रखने हेतु शहर के फौव्वारा चौक , दुर्गा चौक , तिरंगा चौक , महावीर , चौक , गंज चौक मार्गों को शाम 04.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक मोटर सायकल , स्कूटर , रिक्शा , जीप , कार एवं भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
पार्किंग स्थलः- शहर के महावीर चौक , गुरूनानक चौक से प्रवेश करने वाले वाहनों का पार्किंग स्थल म्यूनिसिपल स्कूल , स्टेट स्कूल में पार्किंग कराया जायेगा , एवं गंज चौक से आने वाले वाहनों का बालाजी मंदिर के पास एवं हाट बाजार पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया हैं । दुर्गा चौक की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्सन कर पार्किंग म्युनिसिपल स्कूल में कराया जायेगा। यातायात पुलिस राजनांदगांव की ओर से आम जनता से आग्रह है कि उपरोक्त रूट डायवर्सन / पार्किंग / प्रतिबंधित मार्गों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
