IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/गातापार। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमराह में दिनांक 23.06.2022 को अवैध रूप से दीगर राज्य से अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी हरपाल सिंह उर्फ गब्बर के द्वारा 35 पेटी गोवा अग्रेजी मंदिरा 315 बल्क लीटर किमती 2,10,000(दो लाख दस हजार)
कार सफेद रंग का टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7600 किमती 7,00000(सात लाख) जुमला किमती 910000
को जप्त किया गया था उक्त आरोपी घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार था जिसे दिनांक 29.08.2022 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
दिनांक 23.06.2022 को चेक पोस्ट गातापार मे वाहन टाटा
सफारी क्रमांक सीजी 07 एडी 7600 का चालक हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह अपनी गाड़ी में अवैध रूप से शराब भरकर रजेगांव किरनापुर जिला बालाघाट से गातापार की ओर आ रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से चलाते हुए आगे खैरागढ की ओर भाग गया जिसे हमराह स्टाफ के पीछा किया गया ओरोपी चालक हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह द्वारा साल्हेवारा बांध मोड के पास अपनी वाहन टाटा सफारी को जंगल होने का फायदा उठाकर छोडकर भाग गया वाहन टाटा सफारी को चेक करने पर कार के पीछे डिक्की मे 17 पेटी एंव बीच सीट मे 18 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 35 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल जुमला 315 वल्क लीटर कीमती 210000 एंव टाटा सफारी क्रमांक सीजी 07 ए डी 7600 किमती 7,00000(सात लाख) जुमला किमती 910000
को गवाहो के समक्ष जप्त कर चालक फरार आरोपी
गब्बर के विरूध्द थाना गातापार में अप.क्र. 40/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं घटना दिनांक से फरार आरोपी हरपाल उर्फ गब्बर को कडी मेहनत से दिनांक 29.08.2022 को घेराबंदी कर पकडा गया एवं मामला अजामनतीय होने से पुलिस हिरासत में लिया गया रात्रि होने के कारण दिनांक 30.08.2022 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ के समक्ष आरोपी को पेश कर ज्युडिश्यिल रिमांड लिया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके, प्र0आर0 698 रमेश सिन्हा, आर0 944 नरेन्द्र ठाकुर, 1327 प्रेमसागर बांधव आर0 222 मनीष रावटे की सक्रिय भूमिका रही।

आरोपी – 01. हरपाल सिंह उर्फ गब्बर पिता उत्तम सिंह उम्र 24 साल
निवासी सेक्टर 2 भिलाई सडक नं0 16 क्वाटर नं0 35 भिलाई थाना सिटी कोतवाली
भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.।

error: Content is protected !!