IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

City reporter कवर्धा: सबराटोला उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. के नये पाॅवर ट्रांसफार्मर को किया गया ऊर्जीकृत, इसके ऊर्जीकरण से 18 ग्रामों के 3096 उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की बिजली

कवर्धा/सहसपुर लोहारा, 11 अगस्त 2021 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के उद्देष्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम सबराटोला में 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में विद्यमान 1.60 एम0व्ही0ए0 के पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि करते हुए 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार सहसपुर लोहारा उपसंभाग के अन्तर्गत सबराटोला उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 8.15 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विषेश प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सबराटोला उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री के0एल0 उइके ने बताया कि सबराटोला उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 के नया पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम सबराटोला, नवाघाट, धनगांव, दलसाटोला, दैहानडीह, खैराबना, बाजगुड़ा, जामगांव, आमगांव, दरीगवा, डारगांव, खपरी, बिरनपुरखुर्द, राजपुर, टाटीकसा, रेंगाटोला, पटपर, रंजीतपुर, सबराटोलाखार, नवाघाटखार, धनगांवखार, दरीगवाखार, डारगांवखार, सोनपुरीखार, जरहाटोलाखार, आमगांवखार, राम्हेपुरखार, रेंगाटोलाखार, राजपुरखार, पटपरखार, रंजीतपुरखार, डोंगरिया-रामपुर आदि 18 ग्रामों के लगभग 3096 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता श्री आर0एन0 याहके ने कार्यपालन अभियंता श्री के0एल0उइके, श्री एच0पी0 गुप्ता, सहायक अभियंता श्री के0के0 झा, श्री यु0के0 घ्रृतलहरे, श्री प्रशांत पांसे, कनिश्ठ अभियंता श्री रामगोपाल साहू और उनकी टीम की सराहना की है।

error: Content is protected !!