राजनांदगांव :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक चिंटू सोनकर ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री सोनकर ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अग्रणी महाविद्यालय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएससी बायो में प्रवेश प्रक्रिया में बैठे प्रोफेसरों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके ही टेबल में बैठकर सत्ता का रौब दिखाकर एडमिशन के लिए राजनीतिकरण कर रहे थे जिसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई और अभाविप के सभी कार्यकर्ता शिक्षकों के सम्मान के लिए सत्ता का रौब दिखाने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का विरोध किया। विरोध होता देख एनएसयूआई के कार्यकर्ता सहन नहीं कर पाए और बौखला गए और इस बौखलाहट के कारण अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने लग गए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विभाग संयोजक चिंटू सोनकर ने बताया की दिग्विजय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता बीएससी विभाग में प्रोफेसरो के टेबल में बैठे हुए थे जहां पर प्राध्यापक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सत्ता सरकार का हवाला देते हुए एन एस यू आई कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दबाव पूर्ण व्यवहार एवं अभद्र व्यवहार को देखकर अभाविप के कार्यकर्ता सम्बंधित विभाग में पहुंचे एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं द्वारा विवाद की स्थिति भांपने पश्चात बाहरी लोगों एवं असामाजिक तत्वों को महाविद्यालय प्रांगण में घुसाया जो कि हथियार बंद लोग थे जो की महाविद्यालय में दाखिल हो गये जिसका विरोध जताने एवं जानकारी मिलने पश्चात सम्बंधित बसंतपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही आभाविप के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य से यह मांग किया की कालेज परिसर में किसी भी बाहरी लोग एवं असामाजिक तत्वों को प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाया जाए जिससे कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के डर भय एवम अप्रिय घटना बचाया जा सके।
