हरेली में त्योहार मनाने गए थे हाउसिंग बोर्ड कालोनी के लोग, चोरों ने 5 घंटे के भीतर ही 17 घरों के ताले तोड़कर पार के दिए 8 लाख के जेवर व पैसे
कालोनी के सीसीटीवी फुटेज में चार चोर दिख रहे घूमते
हाउसिंग बोर्ड कालोनी के जिन घरों में चोरी हुई, अधिकांश सरकारी कर्मचारी
सोमवार सुबह कालोनी में एक साथ बड़ी संख्या में टूटे ताला देखकर कालोनी के लोग में मचा हड़कंप
फ़ोटो01 बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड के इसी कालोनी में हुई चोरी की घटना
बेमेतरा:- शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में हरेली त्योहार को रविवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात में कालोनी के करीब 17 सुने मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत सोने चांदी के गहने सहित 8 लाख रुपए पार कर दिया।
बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रविवार बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सुने मकान में सोने चांदी के जेवर सहित करीब 8 लाख रुपए चोरी की है। घटना रात 1 बजे से 5 बजे की है। जिन घरों में चोरी की घटना हुई वहाँ अधिकांश सरकारी कर्मचारी रहते है। रविवार को हरेली का त्योहार था। ऐसे में सरकारी छुट्टी होने के चलते कालोनी के अधिकांश लोग अपने घर त्योहार मनाने चले गए थे। इससे चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब लोग कालोनी में पहुँचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। वही घर के अंदर जाने पर सामान बिखरे हुए थे। वही आलमारी में रखे कीमती सोने चांदी के गहने और पैसे गायब थे। कालोनी के लोगों ने इसकी तत्काल सूचना कोतवाली बेमेतरा में दी। जहाँ पुलिस की टीम जांच के लिए पहुँची।
सीसी टीवी फुटेज में दिखे 4 बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि चोरो ने सुने मकान का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कालोनी में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। सीसी टीवी के फुटेज में 4 बदमाश दिख रहे है। हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ताकि चोरों को पकड़ने में मदद मिल सके। एसडीओपी शर्मा ने बताया कि सभी चोरो का गैंग लग रहा है। जो पेशे से चोरी करता है । फिलहाल पुलिस सुबह से ही देर शाम तक फुटेज के अलावा कालोनी के लोगो व आसपास के लोगो से भी पूछताछ कर रही है।
पहली बार एक ही दिन में शहर के कॉलोनी में चोरी की इतनी बड़ी वारदात
बेमेतरा शहर में चोरी की घटनाएं होती आ रही है लेकिन यह पहली बार है जब कालोनी में एक साथ बड़े पैमाने पर एक से अधिक घरों में चोरी की घटना हुई है। त्योहार मनाकर कर्मचारी कालोनी लौटे तो आलमारी के ताले टूटे हुए थे। जेवर गायब थे। वही कपड़े सहित अन्य सामान कमरे में ही बिखरे पड़े हुए थे फिलहाल चोरी की घटना के बाद न केवल कालोनी बल्कि पुरे शहर में हड़कंप मच गया है। रविवार को मंत्री चौबे के कार्यक्रम में अधिकांश पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है। जो साजा क्षेत्र में हरेली के कार्यक्रम में गए हुए थे। सोमवार सुबह शहर में चोरी की घटना का हड़कंप मचा तो पुलिस मौके पर पहुँची।
