IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने डोंगरगांव विकासखंड के टीकाकरण केन्द्र, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं गौठान, कृष्ण कुंज का किया निरीक्षण

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में शनिवार और रविवार को टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर शनिवार को सभी विकासखंडों में टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने डोंगरगांव विकासखंड के टीकाकरण केन्द्र अमलीडीह, रूदगांव, रातापायली, मोहड़ एवं डोंगरगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की तीसरी डोज लगाने के लिए उत्साहित दिखे। ग्रामीणजन टीकाकरण केन्द्रों में लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। विकासखंड डोंगरगांव में 67 हजार नागरिकों को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज लगाया जा चुका है। प्रीकासन डोज के लिए 38 टीम भेजे गये है। बीपीएम श्री राकेश कुर्रे एवं बीईजेओ श्री केपी साहू ने बताया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं प्रीकासन डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, पटवारी, कोटवार, सचिव टीकाकरण महाअभियान में सहयोग कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को वैक्सीनेशन के लिए नहीं आने वाले नागरिकों को घर-घर जाकर समझाईश देकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने कहा गया है।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव का निरीक्षण- अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने विकासखंड डोंगरगांव भ्रमण के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने बायोलॉजी, रसायन और भौतिक लैब तथा पुस्तकालय, स्पोट्र्स रूम सहित अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य को विद्यालय में पौधरोपण कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौठान का निरीक्षण- अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने अमलीडीह गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में चल रहे डेयरी फर्मिंग, मुर्गीपालन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, चरागाह विकास के अंतर्गत नेपियर घास उत्पादन तथा हाथकरघा प्रशिक्षण का जायजा लिया। श्री मारकण्डेय ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधि के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रत्येक गौठान में कम से कम तीन गतिविधि संचालित करने निर्देशित किया। गौठान में 5 महिला स्वसहायता समूह संलग्न है। गौठान में आजीविका गतिविधि से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।

ग्राम करियाटोला के कृष्णकुंज का लिया जायजा- अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने विकासखंड डोंगरगांव के ग्राम करियाटोला में तैयार किए जा रहे कृष्णकुंज का जायजा लिया। यहां वन विभाग द्वारा फेंसिंग तथा वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्री भूपेश सिंह को कृष्ण कुंज में झूला, बैठक सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान तहसीलदार श्री कोमल धु्रव, सीईओ श्री लेखराम चंद्रवंशी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री होरी लाल साहू, वन विभाग से मुकेश दुबे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!