राजनांदगांव 27 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज नगर पालिक निगम अंतर्गत कृष्ण कुंज, एजुकेशन हब एवं एसएलआरएम सेन्टर नवागांव का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कृष्ण कुंज में फेंसिंग, पौधरोपण का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम में ओपन जिम, चेयर, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एजुकेशन हब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एजुकेशन हब पूर्णता की ओर है, इसे शीघ्र ही पूरा कराएं। उन्होंने नवागांव में गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी ली। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीओ वन विभाग श्री योगेश साहू, नगर निगम के श्री संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Sub editor