भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिये निर्देश…कलेक्टर ने खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के नवीन जिला कार्यालय भवन का किया निरीक्षण
राजनांदगांव। नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला के लिए अधोसंरचना मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला के लिए प्रस्तावित जिला कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नए जिले के कार्यालय में सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने भवन में सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला कार्यालय भवन में अन्य विभागीय कार्यालय का संचालन हो सके इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला का सबसे बड़ा कार्यालय होने के कारण शासकीय कार्य से यहाँ जनसामान्य भी आयेंगे। इस दृष्टिकोण से इसकी संरचना, व्यवस्था एवं सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर ओएसडी खैरागढ़ श्री जगदीश सोनकर, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Sub editor