नाजायज औलाद समझकर गला दबाकर 2 साल के बेटे को मार डाला, हत्या छिपाने बीमारी से मौत बताकर लाश को जलाया, आरोपी पिता गिरफ्तार
बेमेतरा थाना के ग्राम बहेरघट की घटना
पैर से गला दबाकर हत्या,फिर लाश को जलाया
फोटो:-02 पुलिस की गिरफ़्त में आरोपी पिता
बेमेतरा:- 17 जुलाई 2022:- बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरघट में एक पिता ने अपने सगे बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बीते 26 जून की है। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मासूम की बेहरहमी से हत्या की थी।
बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि आरोपी डोमसिंह निषाद निवासी बहेरघट अपने 2 साल के मासूम बेटे को नाजायज औलाद समझता था। जिसके कारण उसे पसंद नही करता था। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने मासूम को मारने का प्लान बनाकर उसे गांव के खार के खेत में ले गया। जहाँ उसने पहले पटककर मारने की कोशिश की। इससे मन नही भरा तो पैर से मासूम का गला दबाया दिया। यही नही वह बच न जाए इसलिए फिर से उसके सीने को पैर से बहुत देर तक दबाए रहा। जब उसे लगा कि बेटे की सांस रुक गई है तो उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए फिर से घर लेकर पहुँच गया। जहाँ हत्या को छिपाने के लिए आरोपी पिता ने बेटे की बीमारी से मौत होने का झूठी कहानी (बहाना कर) बताकर लाश को जलाया दिया। ताकि किसी को शंका न हो सके। लेकिन खेत मे ग्रामीणों ने आरोपी को बच्चे की हत्या करते देख लिया। जहाँ ग्रामीणों ने हत्यारे पिता की शिकायत कोतवाली बेमेतरा में कर दी। मामले की जांच करने पर आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया।
हत्या में शामिल फरार आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस
आरोपी डोमसिंह ऊर्फ पकलू निषाद पिता सुखीराम निषाद उम्र 34 साल साकिन बहेरघट थाना व जिला बेमेतरा दिनांक 15.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपीगण घटना दिनांक से फरार है जिसकी पतातालाश की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू आरक्षक राहुल यादव, राजेश ध्रुव, शिव कुमार, मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
ग्रामीणों ने खेत मे मासूम की हत्या करते देख पुलिस को दी थी सूचना
दिनांक 26.06.2022 को सूचनाकर्ता उत्तरा कुमार चौहान पिता रामबिलास चौहान उम्र 48 साल ग्राम बहेरघट ने थाना में जुबानी बताकर मर्ग इन्टीवेशन दर्ज कराया कि 26.06.2022 के सुबह गांव के लोगो ने बताया कि गांव के डोम सिंह निषाद ने अपने बेटा शोभनाथ उम्र 2 साल 06 माह ग्राम बहेरघट को 24.06.2022 के दोपहर करीबन 02/30 बजे ग्राम बहेरघट कन्हार खार थुकेल साहू के धनहा खेत में ले जाकर शोभनाथ निषाद को जमीन में पटककर पैर लात से गला को दबाकर शोभनाथ का हत्या करने पर मृतक शोभनाथ के शव को घटना स्थल से घर लाकर लोगो को मृतक को बिमारी से मृत्यु होना बताकर मृतक के शव को जला दिये है कि रिर्पोट पर मर्ग क्रमांक 82/222 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच पर से अपराध सदर धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाजायज औलाद समझ बच्चे से नफरत करता था पिता
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी डोमसिंह ऊर्फ पकलू निषाद 34 साल ग्राम बहेरघट थाना बेमेतरा से पुछताछ करने पर बताया कि अपने लडका शोभनाथ निषाद उम्र 02 साल 06 माह को अपने तरफ का बच्चा नहीं है कि शंका कर गुस्से में आकर जमीन में पटककर हाथ मुक्का से मारपीट कर पैर के पंजा से गला व सीना को दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मासूम शोभराम को अपना नाजायज औलाद समझ नफरत करता था।
