IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बाइक में गांजा तस्करी : 11 किलो गांजा के साथ मप्र के दो तस्कर गिरफ्तार
1 लाख रुपए का गांजा जब्त

फोटो: 01 पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

बेमेतरा: 17 जुलाई 2022 :- बेमेतरा पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल में काले रंग के बैग में गांजा रखकर बेचने के लिए जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों तस्कर को पकड़ लिया।.                                 गांजा की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेलअति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत 15 जुलाई को थाना बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि सिमगा से कवर्धा मेन रोड की ओर अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा काले रंग के मोटर सायकल में काला रंग का बैग पीछे रख कर अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से परिवहन करते ले जा रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया । जहां आरोपी 1. शैलेन्द्र पटेल पिता रमेश पटेल उम्र 22 साल 2. शिव बहोर पटेल पिता राजमणी पटेल उम्र 22 साल साकिनान चोरगढी थाना रायपुरकचुयान जिला – रीवा (मध्यप्रदेश) के कब्जे से एक काले रंग के बैग में गांजा मादक पदार्थ जुमला वजनी 11 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,10,000/- रूपये, पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP 17 NB 9715 कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये एवं एक कीपैड मोबाईल कीमती करीबन 1,000/- रूपये, कुल जुमला रकम 2,11,000/- रूपये को नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, रामेश्वर मांडले आरक्षक अमित साहू, इंद्रजीत पांडेय, शिवकुमार सेन, विनोद पात्रे, चुरावन पाल, नारद ध्रव, राजेश ध्रुव, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

error: Content is protected !!