IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कर्मचारियों ने मां गंगा की आंचल में ज्ञापन समर्पित कर कहा हे हे मां गंगे सीएम हमारी मांगों का जल्द निराकरण करें ऐसी दे सदबुद्धि

फोटो :-01 तालाब में विरोध प्रदर्शन करते कर्मचारी

K

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ बेमेतरा के द्वारा रविवार को 5 सूत्री सूत्रीय मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया इस दौरान कर्मचारियों ने शहर के पिकरी स्थित बंधवा तालाब के अंदर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने तालाब के अंदर खड़े होकर नियमितीकरण किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की। साथ ही कर्मचारियों ने मांगो की कॉपी जल में समर्पित कर कहा हे मां गंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारी मांगों का जल्द निराकरण करें ऐसी सद्बुद्धि दे। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने तलाब में ही तहसील दार राजकुमार मरावी को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने हाथ में तख्त लेकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। जिलाध्यक्ष अजय चंद्राकर, उपाध्यक्ष दिनेश साहू, समारू साहू,कामेश्वर, राकेश सोनी,टिकम, नरेश, योगेश, दीपक साहू, जीवन साहू, किशोर, भरत सहित बड़ी संख्या मौजूद थे।

मांगे पूरी नहीं होने पर काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

जिलाध्यक्ष अजय चंद्राकर ने बताया कि पूर्व में भी सरकार को जगाने के लिए मशाल रैली निकाली गई थी उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में चुनाव जीतने पर 10 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने को लेकर हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी अब तक मांग पूरी नहीं हुई है इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। संघ के उपाध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर कार्यालय में ही कर्मचारियों द्वारा 10 अगस्त से 14 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

error: Content is protected !!