IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बेमेतरा:- बिना लाइसेंस का संचालन बेरला के दो अस्पताल को किया सील

नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन बेरला के दो निजी अस्पताल सील

फोटो:-02 बिना लाइसेंस के संचालन पर अस्पताल को सील किया गया

बेमेतरा 15 जुलाई 2022:- जिला कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर विकासखण्ड बेरला में संचालित भवानी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। टीम को अस्पताल जो कि बिना लाइसेंस के संचालन किया जा रहा है के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुआ था।

जिला स्तरीय निगरानी टीम के सदस्यों में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खंड चिकित्सा अधिकारी बेरला शामिल थे। नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया ,इस लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए सील किया गया। लाइसेंस प्राप्त होते तक नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई गई। इसके अलावा साईं बाबा हॉस्पिटल बेरला पर भी सील करने की कार्यवाही किया गया। वहां अभी कोई मरीज भर्ती नही थे।और लगभग सप्ताह भर से बंद होने की जानकारी मिला। ग्राम लेंज्वारा में संचालित मांजरेकर क्लीनिक जो कि एलोपैथी के रूप में संचालित था जिसे भी सील किया गया।

error: Content is protected !!