एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने 1000 पौधारोपण करने का लिया – संकल्प
राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस. इकाई द्वारा वन महोत्सव की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर एवं विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों में पौधारोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थी एवं प्राध्यापक अपने – अपने घरों में, आसपास, सार्वजनिक स्थल, भवनों में, सड़कों पर, पौधारोपण एवं उसका संरक्षण तथा संवर्धन करने का संकल्प लिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी, शिक्षा विभाग ने कहा कि 1950 से वन महोत्सव जुलाई में मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय स्कूलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा सार्वजनिक स्थलों में वृक्षारोपण किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्रांगण में डायरेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मुख्यातिथि में वृक्षारोपण की शुरुआत किया गया।
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि वनों के साथ हमारे जीवन का गहरा रिश्ता जुड़ा हुआ है, वह हमारे शरीर के लिए मूल्यवान, प्राणवायु, फल, फूल, दवाइयां और काफी कीमती जीवन जरूरी सामग्री प्रदान करते हैं इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। वनों के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है, भारतीय संस्कृति के अधिकतर उत्सव हमेशा प्रकृति के साथ जुड़े हैं और हमें हमेशा प्रकृति के संरक्षण के लिए नए प्रयास करते रहना चाहिए, वन महोत्सव याने पेड़ों का त्योहार। विद्यार्थियों द्वारा पौधों का रोपण एवं संरक्षण का संकल्प लिया गया, जिसमें स्वयंसेवक, बी.एड के विद्यार्थी, नर्सिंग विभाग के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। महाविद्यालय मे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उसमें विद्यार्थी वर्ग में प्रथम खिलेंद्र बी.एड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय हेमंत बी.एड तृतीय सेमेस्टर एवं नितिन बीसीए अंतिम वर्ष तृतीय बरखा बी.एड तृतीय सेमेस्टर एवं खुशाल बी.एड तृतीय सेमेस्टर तथा प्राध्यापक स्तर में प्रथम श्रीमती मंजू लता साहू सहायक प्राध्यापिका शिक्षा एवं राधे लाल देवांगन सहायक शिक्षा द्वितीय धनंजय साहू सहायक अध्यापक गणित एवं तृतीय गायत्री केवट विभागाध्यक्ष वाणिज्य रहे।
महाविद्यालय वृक्षारोपण अभियान में नर्सिंग प्राचार्य रूबी डॉन, प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष, गौतमा रामटेके,इरफान कुरैशी, ममता साहू, लक्ष्मण, कमलेश साहू, रिंसु राम, एंजेल मैम, रूपा मानकर, दीपांजलि साहू, रचना मार्टीन, रश्मि, हिना देवांगन, कोमल सहित सभी विद्यार्थी एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Sub editor