IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी…अब तक भार साधक अधिकारियों के माध्यम से हो रहा था कामकाज का संचालन

राजनांदगांव 29 जून 2022। छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 7 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक कृषि विपणन रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।

राजनांदगांव जिला अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति खैरागढ़ की भारसाधक समिति में श्री दशमत जंघेल को अध्यक्ष, श्री महेश साहू को उपाध्यक्ष एवं श्री प्रकाश जैन, श्री जैतराम कोसरे, श्री रामअवतार नेताम, श्री गिरधारी पाल, श्रीमती तरूण साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति डोंगरगढ़ की भारसाधक समिति में श्री मुरली वर्मा को अध्यक्ष, श्री नरेश सिन्हा को उपाध्यक्ष एवं श्री फिरंगी पटेल, श्री गौकरण कोसले, श्री प्रमोद वैष्णव, श्री रमेश उईके, श्रीमती आशा मंडावी को सदस्य नियुक्त किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति गंडई की भारसाधक समिति में श्री संजू चंदेल को अध्यक्ष, श्रीमती जानकी मरावी को उपाध्यक्ष एवं श्री किशुन मिरचे, श्री फारूख मेमन, श्री शत्रुघन चंदेल, श्रीमती प्रियंका जंघेल, श्री रामानंद साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति बांधाबाजार की भारसाधक समिति में श्री अवध चुरेन्द्र को अध्यक्ष, श्री उदयराम साहू को उपाध्यक्ष एवं श्री तीरथराम यादव, श्री डरेहा राम मेश्राम, श्री निखिल देशमुख, श्री घसिया राम नाग, श्री मदन कामले को सदस्य नियुक्त किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति डोंगरगांव की भारसाधक समिति में श्री गणेश साहू को अध्यक्ष, श्री चमन साहू को उपाध्यक्ष एवं श्री हेमचंद साहू, श्री विष्णु साहू, श्री टोमन वर्मा, श्री बंशी वर्मा, श्री मुकेश जैन को सदस्य नियुक्त किया गया है। कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव की भारसाधक समिति में श्री गोवर्धन देशमुख को अध्यक्ष, श्री अजय मारकंडे को उपाध्यक्ष एवं श्री दुर्गेश द्विवेदी, श्री भागवत वर्मा, श्री तुकज साहू, श्रीमती मीनाक्षी चन्द्राकर, श्री अशोक पंजवानी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!