अनाधिकृत कब्जारत 9 दुकानों में निगम ने की सील बंद…
कमला कालेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानो में अनाधिकृत कब्जारत 9 दुकानों में निगम ने की सील बंद
राजनांदगांव 29 जून। नगर निगम द्वारा कमला कालेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकानों का निर्माण किया गया है। जिसे विधिवत प्रक्रिया कर हितग्राहियों को आबंटित किया गया है। उक्त आबंटित दुकानों में से 9 दुकानों में कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, इस संबंध में निगम के राजस्व विभाग द्वारा कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया था। नोटिस उपरांत भी संबंधितों द्वारा दुकान खाली नहीं किया गया था, आबंटित दुकानदारों द्वारा भी इस संबंध में लिखित शिकायत भी की गयी थी। नोटिस उपरांत दुकान से कब्जा नहीं हटाने पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर प्र.राजस्व अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक श्री राजकुमार बंजारे व श्री सुदेश राय द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ कब्जारत 9 दुकानों में ताला लगाकर सील बंद करने की कार्यवाही की गयी। अन्य कब्जारत दुकानों में भी सील बंदी की कार्यवाही की जावेगी।

Sub editor