IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगांव। क्षेत्र के ग्राम रामपुर में क्रेशर खदानों में ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान को लेकर आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से डोंगरगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। एपीआई के प्रदेश सचिव नागेश्वर बोरकर एवं जिला अध्यक्ष कन्हैय्या लाल खोब्रागढ़े ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या को अवगत कराया गया है कि ग्राम रामपुर व पास के ही ग्राम मोहभट्टा के पत्थर खदानों में लगातार पत्थर निकालने के लिए बारूद लगाकर ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे गांव के कुछ घरों में दरारे पड़ रही है वहीं सबसे बड़ी समस्या पानी की होती जा रही है। रामपुर व मोहभट्टा खदान के आसपास के खेतों में फसल के लिए बोर कराया गया है पर खदानों में हो रहे लगातार ब्लास्टिंग के कारण बोर में पानी कम होता जा रहा है। पहले गर्मीयों में भी फसलों के लिए पर्याप्त पानी आता था पर जैसे जैसे खदानों ब्लास्टिग की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे वैसे पानी का स्तर कम होता जा रहा है। इस मामले में रामपुर , मोहभट्टा के किसान हेमंत साहू , प्रताप सिन्हा , सोनी साहू , नारद साहू , राजू सिन्हा , विनोद खोब्रागढ़े , वेद सिंह आदी किसानों के खेतों में बोर है जो सुख रहें है इसके अलावा वहां शासकीय बोर भी है जो बंद पड़े है। सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर रत्ना बोरकर ने बताया कि गांव के दोनों ओर क्रेशर खदान है जिसमें लगातार लंबे समय से ब्लास्टिंग हो रही है जिसकी शिकायत पहले भी मेरे व ग्रामीणों के द्वारा डोंगरगांव एसडीएम व माईनिंग ऑफिस में की गई थी पर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। ब्लास्टिंग के कारण आसपास के घरों में दरारे पड़ती है साथ ही खदान के पास वाले बहुत से खेतों में बोर खनन हुआ है जिसका भी जल स्तर कम होता जा रहा है। एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक से पुछा गया कि क्या क्रेशर खदानों में ब्लास्टिंग करने की परमिशन शासन द्वारा दी जाती है तो उन्होंने बताया कि इसका जवाब माईनिंग वाले देंगे। फिर भी इस मामले को दिखवाता हूं।

error: Content is protected !!