ठेलकाडीह से राजेश साहू की रिपोर्ट
राजनांदगांव/ठेलकाडीह। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में दिनांक 26/06/2022 को थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव ईलाका हाजा में रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक 10 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 1441 में लोहे टिने का चोरी का माल भरकर खैरागढ की ओर से डोगरगढ की ओर जा रहा है कि सुचना पर समक्ष गवाहन के हमराह स्टाफ वाहन चालक के सुचना तस्दीक हेतु रवाना होकर मौके पर जाकर ग्राम उरईडबरी चौक खैरागढ डोगरगढ रोड में सुचना के आधार पर नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 1441 को रोका गया संदेह के आधार पर बारिकी से चेक करने पर उक्त ट्रक में लोहे टिने ,एगल ,पाईप भरा हुआ मिला उक्त समान का बिल व परिवहन करने के सबंध में ट्रक में सवार दो व्यक्ति को पुछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दिया गया। बाद चोरी की माल होने के संदेह पर संदेही व्यक्तियों एवं ट्रक मय माल को हिरासत में लेकर MKB धरम कांटा डूमरडीह कला मे तौल कराया गया जो माल सहित ट्रक का वजन 25,900 कि0 ग्राम पाया गया बाद ट्रक को थाना परिसर में लाकर ट्रक में भरे माल को खाली कराया गया जो उक्त ट्रक में लोहे का दरवाजा,बोरिंग का लोहे का सामान ,पाईप ,चारपहिया वाहन का डिस्क सायकल का पाट्रर्स टुकडो में लोहे छड लेाहे तार लेाहे का सेन्ट्रीग प्लेट,बोर पाईप ,बोर मोटर पंप,का टुकडा बोरिग राड ,मो0सा0 का पाटर्स टावर खंम्भा का नट बोल्ट एमसीबी स्वीच पेनल बोर्ड ,बिजली खम्भा का खिचन तार ,सिंलिग फेन ,सोलर पैनल का एग्ल लाईन बिजली तार ,फेसिंग जाली ,टावर का एग्ंल स्कुटी का पाटर्स चारपहिया वाहन का पार्टस बिजली खम्भा का बुशिग लोहे चैनल गेट ,गाड़ा बंडी,लोहे का ,लोहे का चाहली ,लोहे का बिजली खंभा का टुकड़ा ,हैण्ड पंप ,बोर केसिंग पाईप का टुकड़ा,तराजु का स्टैण्ड ,सड़क पुलिया का लेाहे का पाईप ,बोर का टर्न पाईप,बोर साकेट पाईप का टुकड़ा , मिक्सर मशीन का लोहे का हण्डा ,सहसपुर दल्ली ग्राम पंचायत का लोहे का बोर्ड ,ट्रेक्टर का लोहे का नागर ,एवं अन्य बहुत से लोहे का समाग्री व कटा फटा टुकड़ा कुल वजनी 15,900 किलो ग्राम किमती लगभग 4,50000 हजार रूपये का मिला एवं ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 1441 किमती लगभग 10,00,000 रूपये जुमला किमती 14,50,000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त् कर आरोपी इमाम अली ,मस्ताख खान को दिनांक 26.06.2022को क्रमश: 17/30,17/40 बजे गिरफतार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
