IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कृषि उपज मंडी प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन

  • विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व

राजनांदगांव 20 जून 2022। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में ‘योग फॉर ह्यूमैनिटी’ पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 21 जून 2022 को सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक कृषि उपज मंडी प्रांगण राजनांदगांव में किया जाएगा। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रोटोकाल के अनुसार शासकीय कार्यालयों, संस्था, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा।

कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव को कानून व्यवस्था, सम्पूर्ण तैयारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई एवं पीने के पानी एवं टैंकर की व्यवस्था एवं विशेष अतिथियों के लिए पानी की व्यवस्था करने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग राजनांदगांव को मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कार्पेट, योग मेट, गद्दा, सफेद चादर आदि, अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव को राउण्ड सिस्टम, आवश्यक इलेक्ट्रानिक व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पीने के पानी की व्यवस्था एवं विशेष अतिथियों के लिए पानी की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल टीम, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा, जिला आयुर्वेद अधिकारी को जलपान, काढ़ा, औषधि आदि का वितरण कराने, जिला शिक्षा अधिकारी को योग प्रशिक्षक एवं विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिविर में उपस्थित कराने एवं योग दिवस के सम्पूर्ण कार्यक्रम के सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक परिवहन व्यवस्था करने, उप संचालक जनसम्पर्क विभाग को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराने, जिला खाद्य अधिकारी को स्वल्पाहार की व्यवस्था करने, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को कार्यक्रम हेतु शेड की उपलब्धता एवं सफाई कराने, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग व जिला खेल अधिकारी को खेल संगठन एनएसएस, एनसीसी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, सहायक संचालक उद्यानिकी को फूलमाला, बूके आदि की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!