IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भोरमदेव में राष्ट्रीय स्तर पर योगा कार्यक्रम का होगा आयोजन

भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर परिसर को योगा कार्यक्रम के लिए किया गया चयन

योगाभ्यास में शामिल होने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग कवर्धा में 20 जून तक कराना होगा पंजीयन

कलेक्टर ने भोरमदेव में आयोजित योगा कार्यक्रम की रूप रेखा और तैयारी के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

कवर्धा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के आयोजन के लिए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर को शामिल किया गया है। जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगा, जिसका प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह होगी।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भोरमदेव में आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा और तैयारी के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के 75वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा देशभर के 75 पर्यटन स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल एकमात्र कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि योग कार्यक्रम भोरमदेव परिसर में सुबह 6.30 बजे प्रारंभ होगा। जिसमे जिले के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। योग में शामिल होने के लिए प्रत्येक नागरिक को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग कवर्धा में 20 जून 2022 तक करा सकते है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एनसीसी, एनएसएस के कैडेड, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, योगा संस्था, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े नागरिक, जिले के विशिष्ट जन, अधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित हो। अधिक से अधिक नागरिक इसमें शामिल होकर योग के महत्व और उससे होने वाले लाभ को प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि लगभग 2 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने योगा परिसर में ग्रीन मैट, मंच व्यवस्था, बैक ड्रॉप सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के लिए योग गुरु और 20 योगा शिक्षक उपस्थित रहेंगे, जिसके मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि योग में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन कराने और योग में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है। पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को योगा टीदृशर्ट निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई है। भोरमदेव आयोजन स्थल में जाने वाले सभी प्रतिभागियों को 21 जून सुबह 5 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित होने कहा गया। इसके साथ ही योगा स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी नागरिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून भोरमदेव परिसर में सुबह 5.30 से 6.00 बजे तक प्रतिभागियों को उपस्थित होना है। 6 बजे से 6.40 तक मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों का स्वागत एवम उदबोधन होगा। 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधन किया जाएगा। 7 बजे से 7.45 तक योगा कार्यक्रम संचालित होगा। 7.46 को राष्ट्रगान और 7.48 को कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में राज्य योग आयोग सदस्य गणेशनाथ योगी, अपर कलेक्टर बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ अग्रवाल, एसडीएम विनय सोनी, बोड़ला एसडीएम पीसी कोरी, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उप महाप्रबधंक एस पाठक,पर्यटन अधिकारी राकेश मिश्रा,पतांजलि योग पीठ से सुरेश चंद्रवंशी, सहित मीडिया प्रतिनिधि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!